subject – verb – Agreement :
किसी भी sentence में Subject के Number तथा person के अनुसार Verb का प्रयोग subject – Verb – Agreement कहलाता है ।1. यदि subject, Singular हो तो Verb – singular प्रयुक्त होता है। 2. यदि Subject , Plural हो तो Verb , Plural प्रयुक्त है । verb का सही रूप में प्रयोग करने के लिए यह आवश्य्क है कि आप Singular or Plural Subject तथा Singular or Plural Verb को पहचान पाने के कारण ही आप verb के प्रयोग करने में भूल कर बैठते हैं ।
Singular Subjects
I, You , He , She , It , Ram , Sita , The boy , The girl
Singular Verbs
Am , Is , Was , Has , Does, Writes , Drinks , Reads
Plural Subject
We , You , They, Ram and Shyam , Gita and Rita , The Drink , Read, Boys, The girls
Plural Verbs
Are , Were , Have , Do , Write , Drink , Read
वर्षों से आप verb का प्रयोग करते आ रहे हैं , इसके बावजूद इस के अध्ययन की अनिवार्यता महसूस होती है । इस कारण यह है की आपको Sentence के Subject का पता नहीं चलता भी है , तो उसके और के बारे में कन्फुज करते हैं । चलिए हम लोग Verb के Confusion को कैसे दूर कर सकते है , इस पर विचार करें –
Noun + s/ es /ies – Plural Noun
Verb + s / es /ies – Singular Verb
Rule (1) :
यदि किसी Sentence का एक Subject हो, तो इसके Singular Noun का प्रयोग होता है । जैसे –
Mohan was always late. ( Right) exa. – Mohan – (S.N)
Mohan were always late. (wrong) exa. – Was – ( S .V)
Rule (2)
‘ I ‘ ( मैं ) का प्रयोग Singular के Subject रूप में होता है , लेकिन इसके साथ Singular or Verb का प्रयोग होता है । जैसे –
I am a teacher . (Right)
S.N. S.V.
I was a student . ( Right)
S.N. S.V.
I have a cycle . ( Right )
S.N. P.V.
I write a later . ( Right)
S.N. P.V.
Rule(3)
You का प्रयोग Singular or Plural के रूप में होता है , तथा इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है । जैसे – You are a student . (Right)S.S S.V.You are an engineers. (Right)S.S S.V.You go there (Right)P.S P.V.you were playing (Right)P.S P.V.Rule(4)
Needn’t और daren’t का प्रयोग के Singular और Plural Subject साथ Plural form में होता है जैसे – She needn’t go there. (Right)S.S P.V.She needsn’t go there. (Wrong)S.S S.V. He daren’t oppose his father. (Right)S.S S.VHe daresn’t oppose his father.( wrong)S.S S.V.
ऊपर दिए गए उदाहरणों में needn’t ,daren’t का प्रयोग Marginal Auxilary Verbके रूप हुआ है । इसलिए इसका प्रयोग Singular में नहीं किया जा तक सकता है । Note -: