Latest Post

सिस्टम यूनिट के प्रमुख घटक डीआरडीओ (DRDO) ने मिसाइल परीक्षण किया उड़ीसा के चांदीपुर से।

(1)हाल ही में साइमन हरीश किस देश का सबसे युवा प्रधानमंत्री चुने गए हैं?

(a) इंडोनेशिया (b) ब्राज़ील (c) डेनमार्क (d) आयरलैंड

ans – (d) आयरलैंड

(2) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय खगोल संघ ने शुद्ध ग्रह का नाम किस भारतीय के नाम पर रखा है?

(a) नीरज चोपड़ा (b) नरेंद्र मोदी (c) सचिन तेंदुलकर ( d) जयंत मूर्ति

Ans – ( d) जयंत मूर्ति

(3) पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल का नेतृत्व कौन करेंगे?

( *a) शरद कमल* (b) एमसी मैरी कॉम(c) शिवा केशवन(d) गगन नारंग

Ans – (a) शरद कमल

(4) हाल ही में भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र में कौन सा ऑपरेशन चलाया है?

(a) ऑपरेशन इंद्रावती (b) ऑपरेशन संकल्प (C) ऑपरेशन गंगा(d) ऑपरेशन अजय

Ans – (b) ऑपरेशन संकल्प*

(5) हाल ही में भारत सरकार ने अपनी नागरिकों को heiti से निकलने के लिए कौन सा ऑपरेशन प्रारंभ किया है ?

a) ऑपरेशन इंद्रावती (b) ऑपरेशन अजय (c) ऑपरेशन गंगा (d) ऑपरेशन करुड़ा

Ans. – (a) ऑपरेशन इंद्रावती

(6) हाल ही में त्रिपक्षीय अभ्यास ट्राई लैटरल 2024 किन के बीच प्रारंभ हुआ है?

(a) भारत मोजांबिक तंजानिया (b) भारत यूएई सऊदी अरब (c) भारत इंडोनेशिया मलेशिया (d) भारत श्रीलंका बांग्लादेश

Answer – (a) भारत मोजांबिक तंजानिया

(7)हाल ही में एबेल पुरस्कार के लिए किसका चयन किया गया है?
a) मिशेल टैलाग्रैंड

b) रिकेन यामामोटो
c) क्रिस्टीना पिसज़कोवा
b) टाइगर बूट्स

Ans – a) मिशेल टैलाग्रैंड

(8) हाल ही में पहले वैश्विक असमानता अनुसंधान पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
a) जेम्स बायर्स
b) बीना अग्रवाल
c) शिवा केशवन
d) अ और ब दोनों

ans- d) अ और ब दोनों

9) हाल ही में स्वाइन फीवर वैक्सीन के निर्माण में किसने सफलता प्राप्त की है ?
a) आईआईटी मद्रास
b) आईआईटी कानपुर
c) आईआईटी रुड़की
d) आईआईटी गुवाहाटी

Ans – d) आईआईटी गुवाहाटी

10) हाल ही में एवरेडी बैटरी ने किसे अपना ब्रांड मिस्टर घोषित किया है?
a) विराट कोहली
b) नीरज चोपड़ा
c) सुनील छेनी
d) हरमनप्रीत कौर

Ans –b) नीरज चोपड़ा

11) हाल ही में किस उच्च न्यायालय ने मदरसा शिक्षा अधिनियम 2004 को संवैधानिक घोषित किया है?
a) नई दिल्ली
b) बिलासपुर
c) इलाहाबाद
d) कानपुर

Ans – c) इलाहाबाद


12) हाल ही में ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म शिक्षा सुधार किसने लांच किया है?
a) मध्य प्रदेश६
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) पंजाब

Ans – c) गुजरात

13) पुर्तगाल का नया प्रधानमंत्री किसे नामित किया गया है?
(a)लुइस माटेनेग्रो
(b) शाहबाज शरीफ
(c) आदित्य मेहता
(d) इनमें से कोई नहीं

ans – (a)लुइस माटेनेग्रो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *